21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद कोरोनावायरस (कोविड 19) की चेन नहीं टूटी है। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन 2.0 का ऐलान किया है। इस दौरान पूर्व की भांति यातायात के सभी माध्यम बंद रहेंगे। हालांकि, इस बार खेतीबाड़ी से जुड़े किसानों को फसल काटने की सहूलियत दी गई है। इसी के साथ बुधवार से उत्तर प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने पर सहमति बनी है। झांसी में जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर क्रय केंद्रों को खोलने की अनुमति दी है। इसी के साथ आज से गेहूं खरीद शुरू हो गई है।
73 केंद्रों पर आज से गेहूं खरीद शुरू