उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में संभल से रेफर किए गए 76 वर्षीय जमाती की मंगलवार देर रात मौत हो गई। वह तमिलनाडु का रहने वाला था। संभल जिला प्रशासन ने 9 अप्रैल को उसे मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। मुरादाबाद में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार को भी 49 वर्षीय शख्स की मौत हुई थी।
जिले में अब तक 19 संक्रमित
मृतक जमाती की खिदमत में लगे सरायतरीन निवासी युवक में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुरादाबाद में अब तक कोरोना से 19 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 17 जमाती हैं। जबकि, फ्रांस से लौटी छात्रा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है। हालांकि, उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन रहने की सलाह दी गई है। इससे पहले बीते 11 अप्रैल को टीएमयू अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की मौत हा गई थी। महिला के बेटे व बहू को क्वारैंटाइन किया गया था। इनके सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट का इंतजार है।